छत्तीसगढ़

जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आमजनों की समस्या एवं शिकायतों का समाधान

बलौदाबाजार, 20 सितम्बर 2024/sns/- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्पों के अनुरूप सिमगा विकासखंड के ग्राम कुथरौद में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव के स्कूल परिसर में किया गया जिसमें स्थानीय नागरिक सहित आस पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 280 आवदेन प्राप्त हुए जिसमे से 136 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। साथ ही बचे हुए 144 आवेदनों को अलग से समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राहियों को मुख्यमंच से योजनाओं से लाभांवित किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र,5 किसानों को ऋण पुस्तिका, बिहान समूह से संबंधित महिला समूहों को 3 लाख रूपये ऋण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 1 नग मछली जाल, 2 नग आईस बाक्स, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 5 लोगों को जाति प्रमाण पत्र, सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 10 छात्राओ को सायकिल, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। कलेक्टर ने शिविर में आये लोगों क़ी समस्या सुनी व सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में लो वोल्टेज व बिजली क़ी समस्या को 3 दिन में ठीक करने के निर्देश दिए। इसीतरह स्व सहयता समूह क़ी मांग पर महिलाओ के लिए महिला सदन निर्माण क़ी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अंशुल वर्मा, जनपद सीईओ अमित दुबे उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि राज्य शासन क़ी मंशा के अनुरूप इस शिविर के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन क़ी योजनाओं क़ा लाभ दूरस्थ अंचल तक पहुँच सुनिश्चित करना है। शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित हैं। किसी भी प्रकार क़ी समस्या हो तो आवेदन देकर निराकरण करा लें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव -गांव में नल जल पहुँचाने क़ा काम किया जा रहा है। पाईप लाइन बिछाने में यदि ठेकेदार सडक या अन्य परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसे उसकी भरपाई करनी होगी। पंचायतो में जलवाहिनी के द्वारा पानी क़ी गुणवत्ता क़ी परीक्षण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा किसी क़ा भी आधार पंजीयन या आयुष्मान कार्ड बनने से छूटा हो तो यहाँ शिविर में बनवा सकते हैं। उन्होंने युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाने कहा। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। शिविर स्थल में जिला प्रशासन द्वारा 36 विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था जिसमें अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई जैसे कृषि विभाग के द्वारा संचालित कृषक हितैषी योजनाओं का बताया गया लाभ व राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों को खाद-बीजों का वितरण किया गया,स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों के मेडिकल टेस्ट कर उन्हें बुखार, उल्टी- दस्त, पेट-दर्द,हीमोग्लोबिन,शुगर जैसी दवाइयों का वितरण किया गया।शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं स्काउट गाइड के बच्चो द्वारा सहयोग प्राप्त किया गया।
इस दौरान जनपद सदस्य श्री अनुपम अग्रवाल, सरपंच श्री शिव जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *