कोरबा, 19 सितम्बर 2024/sns/- चिरायु योजना (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, मोतियाबिन्द, कटे-फटे होठ, टेढ़े-मेड़े हाथ पैर सहित 44 गंभीर बिमारियों के इलाज शासन द्वारा कराया जाता है। कोरबा जिले में चिरायु की 12 टीमें कार्य कर रही है। जिनके द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूल में जाकर अध्ययनरत बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं गंभीर बिमारियों से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का चिरायु दल बच्चों की स्क्रीनिग कर शासन को रिपोर्ट भेजते है। समय रहते उपचार से मरीज की स्थिती और अधिक नहीं बिगड़ती और साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को इलाज और जॉंच में अधिक व्यय नहीं करना पड़ता है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने उपरोक्त बीमारियो से ग्रसित बच्चों के अभिभावकों से अपील किए है कि वे अपने बच्चों को दिनांक 19 से 21 सितंबर 2024 तक स्कूल एवं ऑंगबाड़ी केन्द्र अवश्य भेजें जिससे उनकी जाँच की जा सके। विकासखण्ड कटघोरा में निर्धारित चिरायु की पहली टीम द्वारा 19 सितंबर को प्राथमिक ष्शाला कुम्गरी, सेमिपाली, भाटापारा, प्राथमिक शाला मोहरियामुड़ा, बुंदेली, चाकाबुड़ा, दुल्हिकछार, 20 सितंबर को सुमेधा, 21 सितंबर को केंदईखार, आगारखार, भेलवाटार, रंजना में, कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत चिरायु की टीम द्वारा 19 सितंबर को चाकामार, चचिया, रामपुर, 20 सितंबर को गेरवानी, नवापारा, चचिया, तुलसीनगर, 21 सितंबर को करूमौहा, सर्वमंगलापारा में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह करतला ब्लॉक में 19 सितंबर को पुरेना, सीधापाठ, 20 सितंबर को ठिठोली, भैंसामुड़ा, 21 सितंबर को दादरकला, टोन्डा, पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत 20 सितंबर को सेन्हा, पनरामा, जूनापारा, केतमा, लैंगी, 21 सितंबर को कोदवारिया, बघनाखापारा, बेल्हिया, धाजक, बोटोपाल, सागबड़ी, लैंगी, पाली ब्लॉक अंतर्गत 19 सितंबर प्राथमिक शाला तालाबपारा, भेवाडोंगरी, फुलवारीपारा, 20 सितंबर को लैनपारा, सरगबुंदिया, शिवपुर, बोडालपारा, 21 सितंबर को पोड़ी, चोढ़ा, बैगाधनुआर पारा, चोढ़ा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में शिविर लगाया जाएगा।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय मछुआ सम्मेलन में पहुंचे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय मछुआ सम्मेलन में पहुंचे। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम आर निषाद भी उपस्थित है।
कांटाहरदी में जन समस्या निवारण शिविर 19 अगस्त को
रायगढ़, 18 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ जिले में ग्रामीणजनों की आवश्यकताओं, शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 सितम्बर को विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम-कांटाहरदी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा।
निस्तारी के लिए पानी की हो रही व्यवस्था
कवर्धा, 29 अप्रैल 2022। ग्राम पंचायत जमुनिया के आश्रित ग्राम सारंगपुरखुर्द में आम निस्तारी के लिए तालाब एवं डबरी है। डबरी तलाब में पानी है तथा तालाब में गरमी होने के कारण पानी सुख गया है। ग्राम पंचायत जमुनिया द्वारा ग्राम सारंगपुरखुर्द के निजी ट्यूबवेल से पानी तालाब में भरवाया जा रहा है।

