सुकमा, 06 सितंबर 2024/sns/- सेजेस पावारास सुकमा में शिक्षक दिवस व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधकारी श्री जी.आर.मण्डावी उपस्थित थे वहीं शिक्षा विभाग के एबीईओ श्री प्रफुल्ल डेनियल, ए.पी.स. श्री प्रदीप नायर, श्री रजनीश सिंह, श्री सीताराम राणा और श्रीमती वन्दना यादव उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्रीमती अंजना पोया संकुल प्राचार्य, श्रीमती पी. दन्तेश्वरी प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर भी उपस्थित थे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में कार्यक्रम का मुख्य बिंदु सेवानिवृत्त शिक्षकों व शाला में कार्यरत व्याख्याताओं को सम्मानित करना था सेवानिवृत्त शिक्षको में श्री हिड़मा राम नाग सर प्र.पा.केरलापाल, श्री शेख कसमुद्दीन सर प्र.पा. रामाराम, श्री जे.राम साहु सर प्र.पा.मुयापारा, श्री प्रभाकर दास सर प्र.पा.पटनमपारा थे जिनको जिला शिक्षा अधिकारी मण्डावी के द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल के उपरान्त संस्था में कार्यरत व्याख्याता श्रीमती भारती झा, श्री खम्हन लाल बनपेला, श्री नेमीचंद वर्मा, श्री मुख्तार कुरैशी, श्रीमती शाहिरा, श्रीमती दिव्या कुरूप, श्रीमती डी.अंकिता राव, व श्रीमती निशा बरहईया, केा स्मृति चिन्ह देकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था प्राचार्य ने इस अवसर पर खुशी जाहिर हुए कहा कि शिक्षक अपनी मेहनत से विद्यार्थियों को इसी तरह हर क्षेत्रो में मदद् कर उन्हे अपने जीवन के उतरोतर कार्य करने में सफलता मिलें।