अम्बिकापुर, 29 अगस्त 2024/sns/- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आमजनों की सुविधा हेतु शासन द्वारा शहरी क्षेत्र के नवागढ़ एवं भगवानपुर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जा रहा है। यहां शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवापारा के समान ही समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क प्रदाय की जा रहीं हैं। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र अम्बिकापुर में 07 आयुष्मान आरोग्य हमर क्लीनिक, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोधनपुर, मगरढोढा, बिशुनपुर, नमनाकला, बरेजपारा, पुलिस लाईन अस्पताल, मुक्तिपारा भी संचालित है। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने आमजनों से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवापारा के साथ-साथ अन्य अपनी नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क उपचार कराने आग्रह किया है।

