छत्तीसगढ़

बौद्धिक मंद बालिकाओं के विशेष आवासीय विद्यालय में जारी मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

अम्बिकापुर, 16 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा गत 30 जुलाई को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बौद्धिक मंदता वाली बालिकाओं के लिए विशेष आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया था जहां उन्होंने बच्चियों के लिए बेहतर आवासीय व्यवस्था हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य के निर्देश निगम आयुक्त को दिए थे। इसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्टर स्वयं कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर के पूर्व निर्देशानुसार परिसर में प्रवेश गेट के पास सफाई निगम द्वारा करवाई गई है। आवासीय विद्यालय में मरम्मत कार्य जारी है।
कलेक्टर ने बच्चियों से मुलाकात कर उनसे बात की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत सहित निगम अमला मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौजूद अधीक्षिका से बच्चियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और समय समय पर हेल्थ चेकअप कराते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम की टीम को कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के सख्त निर्देश दि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *