छत्तीसगढ़

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित


दुर्ग, 09 अगस्त 2024/sns/-
डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए कृषकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 31 अगस्त 2024 तक आमंत्रित किये गये है। पुरस्कार हेतु इच्छुक एवं पात्र कृषक कार्यालय उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय एवं वेबसाईट ूूूण्ंहतपचवतजंसण्बहण्दपबण्पद से प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कार वितरण राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2024 के अवसर पर किया जाएगा। पुरस्कृत कृषकों को दो लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रतिस्पर्धा में केवल ऐसे कृषक ही सम्मिलित होने के लिये पात्र होंगे जो विगत दस वर्षों से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कर रहे हो। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो। कुल वार्षिक आमदनी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो एच तकाबी/सिचाई शुल्क/सहकारी बैंकों का कालातीत ऋण ना हो। कृषक का चयन एवं मूल्यांकन -फसल विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन कृषि तकनीकी अपनाने का स्तर, उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिये प्रेरित करने हेतु प्रयास, विगत तीन वर्षों में विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर और कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में कृषक द्वारा लिया गया उल्लेखनीय/नवोन्वेषी कार्य के आधार पर किया जाएगा। पुरस्कार का कार्यक्षेत्र- कृषि के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले कृषक को यह पुरस्कार दिया जायेगा। ऐसे कृषक, जो खेती में नवीन तकनीकी को अपनाते ही जिसकी फसल सघनता अच्छी हो। समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण अपनाते हो, कृषि के क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करते ही भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करते हो, कृषि विपणन में जिनका योगदान हो, इत्यादि को यह पुरस्कार का वितरण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जायेगा। पुरस्कार हेतु कृषकों से प्राप्त आवेदन पत्र में उल्लेखित गुण-दोष के आधार पर तथ्यों का सत्यापन विकासखंड स्तरीय डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार छानबीन समिति द्वारा किया जावेगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जायेगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व मान्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *