छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की सड़क निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा

बलौदाबाजार, 09 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में स्वीकृत,प्रगतिरत, पूर्ण तथा अप्रारंभ कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिले में प्रगतिरत सभी सड़क निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही बरसात से प्रभावित सड़कों को भी शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए है। जिसमे मुख्य रूप से सिमगा मार्ग, रिसदा चौंक,बलौदाबाजार से सुहेला मार्ग,मुढ़ीपार से पिपरछेढ़ी,पुटपूरा से दौनासर मार्ग,लवन से सीरियाडीह, चिचिरदा चौंक से गांव पहुंच मार्ग,बलौदाबाजार से दशरमा रोड,कोदवा से देवसुंदरा मार्ग,रोहरा से दौरेंगा मार्ग, कसडोल-बया, चादन, सोनाखान गिधौरी मार्ग,भाटापारा सेमरिया घाट पुल, हथबंध सिमगा मार्ग,सेमरिया ब से मटिया मार्ग पुल सहित अन्य मार्ग शामिल है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सोनी ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों से जिले में गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माणाधीन कार्यों के पूरा होने की अवधि की जानकारी लेते हुए इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में ई ई पीडब्लूडी ईई वर्मा ने अपने विभाग के प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों की जानकरी दी। उक्त बैठक में लोक निर्माण विभाग,एडीबी, नेशनल हाईवे, पीएमजीएसवाय आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *