छत्तीसगढ़

जनदर्शन में पहुंच कलेक्टर श्री गोयल को जन सामान्य ने बताई समस्या, मांग व शिकायत संबंधी दिए आवेदन कलेक्टर श्री गोयल ने विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश


रायगढ़, 8 अगस्त 2024/sns/- जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रारंभ जनदर्शन में आज जिले भर से लोग पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल से अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का जनदर्शन में ही निराकरण कर अवगत करवाने के साथ ही शेष आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
              घरघोड़ा निवासी शांति बाई शर्मा बैटरी चलित ट्रायसाइकल की मांग लेकर जनदर्शन में पहुची थी। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से कहा कि उनकी उम्र 55 वर्ष है एवं दोनो पैरों से पूर्णत: दिव्यांग है, जिससे चलने-फिरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान करने का आग्रह किया। इसी प्रकार रायगढ़ किरोड़ीमल नगर निवासी श्री रामाशिश मेहता ने बताया कि वे भी दिव्यांग है एवं आस-पास ट्यूशन पढ़ा कर जीवन-यापन कर रहे है। दिव्यांगता का प्रतिशत कम होने के कारण उन्हें हस्त चलित ट्रायसायकल मिला है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से बैटरी चलित सायकल प्रदान करने का निवेदन किया। उक्त दोनों आवेदनों पर कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को विधिवत निराकरण के निर्देश दिए। पंजरी प्लांट रायगढ़ निवासी श्री प्रेम सिंह राजपूत नाली पर हुए कब्जे हटाने की मांग लेकर जनदर्शन में पहुचे थे। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 28 ऑडिटोरियम के सामने नाली को पाटकर कब्जा किया गया है। जिससे नाली का पानी सड़क पर आ रहा है। जिससे वहां डेंगू का खतरा बना हुआ है। उन्होंने उक्त कब्जा को हटवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार बालसंमुद रायगढ़ निवासी सुखदेव चौहान राशन कार्ड बनवाने की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह दिव्यांग है एवं उनके पास जीवन यापन का कोई साधन नहीं है। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से राशन कार्ड बनवाने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन पर आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
             विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम पंचायत बगचबा के ग्रामीणों ने सीसी रोड़ के गलत मापदंड एवं गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सीसी रोड स्वीकृत हुआ है जिसका निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें निर्धारित मापदंड का पालन नहीं करने के साथ ही गुणवत्ताहीन निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने निर्धारित मापदंड अनुसार निर्माण एवं गलत तरीके से निर्माण पर उचित कार्यवाही की मांग की। आवेदन पर कलेक्टर श्री गोयल जनपद सीईओ घरघोड़ा को अभिमत सहित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उच्चभिट्टी निवासी सुनीता देवी पीएम आवास की मांग लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं, उनके पास स्वयं का जमीन है, जिसमें पीएमआवास के तहत घर बनवाना चाहती है। उन्होंने योजना का लाभ प्रदान करने का निवेदन किया। आवेदन पर कलेक्टर श्री गोयल ने आयुक्त नगर निगम को पात्रता परीक्षण कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार महापल्ली निवासी अमृता सूपकार महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदान करने की मांग लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह अंत्योदय कार्डधारी गरीब महिला है। उन्होंने महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदान करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने डीपीओ महिला बाल विकास को आवेदन पर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
          इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *