राजनांदगांव 04 अगस्त 2024sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खपरीखुर्द में कुछ ग्रामीणों के स्वस्थ्य ठीक नहीं होने तथा डायरिया की सूचना मिलने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पहुंच गई है और उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सभी का स्वास्थ्य अभी अच्छा है। उन्होंने बताया कि पानी के परीक्षण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई है।