छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत अमारू में 7 अगस्त को

         गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 अगस्त 2024/sns/-ग्रामीणजनों की विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए जिले में प्रत्येक विकासखंड में पंचायत स्तर पर अलग-अलग तिथियों में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अगला शिविर 7 अगस्त को पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत अमारू में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार शिविरों में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जा रहा हैं। शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं-शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण भी किया जा रहा है।
         निर्धारित रोस्टर के अनुसार जुलाई माह में 10 जुलाई को ग्राम पंचायत दानीकुंडी और 24 जुलाई को ग्राम पंचायत सधवानी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। माह अगस्त में 7 अगस्त बुधवार को ग्राम पंचायत अमारू और 21 अगस्त बुधवार को ग्राम पंचायत धनपुर में शिविर आयोजित होगा। सितंबर माह में 4 सितंबर बुधवार को ग्राम पंचायत बस्ती और 25 सितंबर को ग्राम पंचायत कुदरी में शिविर आयोजित किया जा रहा है।
          इसी तरह माह अक्टूबर में 9 अक्टूबर बुधवार को ग्राम पंचायत मेढुका और 23 अक्टूबर बुधवार को ग्राम पंचायत लालपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होगा। नवंबर माह में 6 नवंबर बुधवार को ग्राम पंचायत अड़भार और 27 नवंबर बुधवार को ग्राम पंचायत निमधा में तथा माह दिसंबर में 4 दिसंबर बुधवार को ग्राम पंचायत तरईगांव और 21 दिसंबर शनिवार को ग्राम पंचायत बम्हनी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *