बीजापुर 04 अगस्त 2024/sns/- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने बताया कि जिला बीजापुर अंतर्गत संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपटनम में वर्तमान में 02 सीबीसी मशीन उपलब्ध है, जिसमें से एक मशीन के द्वारा टाइफाइड एवं मलेरिया जांच किया जा रहा है एवं एक मशीन खराब है जिसे मरम्मत हेतु संबंधित एजेंसी से संपर्क किया गया है। टाइफाइड जांच हेतु किट उपलब्ध है जिससे टाइफाइड जांच कर मरीजों को तत्काल रिपोर्ट प्रदाय किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपटनम में स्थापित जनरेटर में तकनीकी खराबी होने के कारण इंजीनियर से सम्पर्क किया गया था, इंजीनियर के द्वारा आज ही सुधार किया जा रहा है।
जिला बीजापुर अंतर्गत विकासखण्ड भोपालपटनम में मलेरिया मुक्त बस्तर कार्यक्रम के तहत सभी पोटाकेबिन, आश्रम, छात्रावास शालाओं में अध्ययनरत बच्चों का मलेरिया जांच किया गया है एवं सकारात्मक पाये गये बच्चों को स्वास्थ्य संस्था में भर्ती का पूर्ण उपचार के बाद ही डिस्चार्ज किया जाता है। वर्तमान में मलेरिया से संबंधी प्रकरण पाये जाने पर उनका पूर्ण उपचार किया जाएगा।