रायपुर 24 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। पेंशनबाड़ा रायपुर से मृतक सलीम ख़ान की पत्नी श्रीमती अमीना ख़ान को एक लाख रुपये की अनुदान राशि जारी किया गया, यह राशि स्वर्गीय श्री सलीम ख़ान के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी वारिसान पत्नी को जारी किया गया।