अम्बिकापुर 17 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोस्कर के निर्देशानुसार और सीएमएचओ डॉ० आर.एन गुप्ता मार्गदर्शन में पीएम जनमन के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखण्ड बतौली के दूरस्थ पीवीटीजी बहुल क्षेत्र चुटियापहरी में किया गया।
बीएमओ डॉ० संतोष सिंह की मौजूदगी में इस शिविर में कुल 50 पहाड़ी कोरवा एवं अन्य मरीज का इलाज किया गया। जिला स्तर पर समस्त विकासखण्डों में कुल 137 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में सभी हितग्राहियों को समस्त स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं इलाज प्रदाय किया गया। स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड शुगर, बीपी, टीबी स्क्रीनिंग, मलेरिया, सिकलिंग, आयुष्मान कार्ड निर्माण, एवं सामान्य बीमारियों का इलाज एवं दवाई वितरण किया गया। मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारी एवं सर्प दंश से बचने से संबंधित जानकारी एवं स्वच्छ पेयजल पानी उबालकर पीने की जानकारी दी गई तथा 07 बुखार के मरीज मिले।
शिविर में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु श्री अरुण टोप्पो (आरएमए), गौतम गुप्ता (टीबी नोडल अधिकारी), राधेश्याम एक्का (एमपीएस, दिलीप एक्का (एलटी), आलोक कुमार (आरएचसी), आनंद मसीह (फार्मासिस्ट), रविन्द्र कुमार (आयुष्मान ऑपरेटर), उपस्थित रहे।