लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें – अपर कलेक्टर
मुंगेली 13 जुलाई 2024/sns/- जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आभार पोर्टल में आनलाईन पेंशन प्रविष्टि हेतु तकनीकी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने आभार पोर्टल में संयुक्त संचालक लेखा कोष पेंशन द्वारा की गई आपत्ति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को प्रकरणों में दर्ज आपत्तियों का निराकरण 15 दिन में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच, न्यायालयीन प्रकरण तथा वसूली के प्रकरण छोडकर शेष सभी प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
अपर कलेक्टर ने विगत 01 वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की प्रारंभिक तैयारी पेंशन नियम 1976 के प्रावधानों के अनुसार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पेंशन प्रकरणों की समीक्षा प्रत्येक माह की जाएगी। कार्यशाला में आभार पोर्टल में आनलाईन पेंशन प्रविष्टि हेतु आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, जिला कोषालय अधिकारी श्री महेन्द्र पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।