रायगढ़, 13 जुलाई 2024/sns/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लैलूंगा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु व्हीटीपी रजिस्टर्ड कोर्स प्लंबर (जनरल) में रिक्त 30 सीट के लिए 15 जुलाई 2024 तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में कार्यालय प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लैलूंगा में आवेदन जमा कर सकते है।


