छत्तीसगढ़

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत “जल शक्ति से नारी शक्ति” अंतर्गत जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम

बीजापुर 11 जुलाई 2024sns/- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार जिले में 12 जुलाई 2024 को जिले के प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रों में जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के साथ एक पेड़ मां के नाम से लगाये जाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान अंतर्गत जल शक्ति से नारी शक्ति के माध्यम से जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करते हुए जनप्रतिनिधि/ध्जनसमुदाय के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम से अनिवार्य रूप से रोपित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार द्वारा आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु मैदानी स्तर के सभी अमलो को अभियान अंतर्गत महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के महिलाओं, ग्राम की महिला समूहो, महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं एवं किशोरियों को शामिल करते हुए जल संरक्षण विषय अंतर्गत जल का महत्व साफ एवं सुरक्षित जल का उपयोग, जल के संरक्षण के सही उपाय, जल संग्रहण की उपयोगी तकनीकों की जानकारी, जल स्त्रोतो के आसपास की सफाई एवं स्वच्छता का महत्व, साफ-सुथरा शौचालय का उपयोग साथ ही पौधा रोपण एक पेड़ मां के नाम से करते हुए जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है। उपस्थित महिलाओं को जल संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाया जाना है, ताकि जल शक्ति से नारी शक्ति जल आंदोलन के रूप में जिला में क्रियान्वयन किया जा सके इस दौरान महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, महिला सशक्तिकरण, बाल संरक्षण एवं पोषण आहार के बारे में प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाना है। आंगनबाडी केन्द्रों में इसकी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिया गया हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौधारोपण हेतु गड्डा एवं पौधो की उपलब्धता हेतु आवश्यक तैयारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *