छत्तीसगढ़

गल्ला व्यापारी के घर में 111 बोरी पीडीएस का चना एवं 50 क्विंटल गुड़ जप्त

पुलिस विभाग ने की टीम ने गल्ला व्यापारी के घर दबिश देकर की कार्रवाई

बीजापुर 05 जुलाई 2024/sns/-जैतालूर के कालेजपारा स्थित गल्ला व्यापारी सुजित जायसवाल के घर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय की जाने चना एवं गुड़ के अवैध भण्डारण की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम ने गल्ला व्यापारी के घर दबिश देकर 111 बोरी चना (55 क्विंटल 50 किलो) एवं 50 क्विंटल गुड़ दोनों की कुल लागत 4 लाख से अधिक बताया जा रहा है की जप्ती बनाई खबर मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने इस तरह की शासकीय खद्यान्न की अफरा-तफरी करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही एवं जनमानस को भी अपील करते हुये कहा कि इस तरह की जानकारी मिलने पर त्वरित सूचित करें ताकि उनपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के टीम के अलावा श्रम एवं खाद्य विभाग के  अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *