छत्तीसगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए मंगाये गये आवेदन

 
रायगढ़, 4 जुलाई 2024/sns/- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, पालीटेक्निक एवं आईटीआई आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उसमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उन्हें शिक्षा सत्र 2023-24 में ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम वर्ष परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन एवं संस्था पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन हेतु कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। उन आवेदनों को शासन द्वारा अनुमोदन प्रदाय कर दिया गया है।
                   विद्यार्थियों को सूचित किया जा रहा है कि 12 जुलाई 2024 तक अपना छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में जमा करते हुए छात्रवृत्ति स्वीकृति कराना सुनिश्चित करें। जिसके तहत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन महाविद्यालय में जमा करने हेतु 10 जुलाई तक की तिथि निर्धारित है। इसी तरह महाविद्यालय द्वारा प्रस्ताव/ स्वीकृति जिला कार्यालय में जमा करने हेतु 12 जुलाई तक तथा जिला कार्यालय द्वारा स्वीकृति एवं डिसबर्सल कार्य के लिए 15 जुलाई 2024 तक की तिथि निर्धारित है। अतएव विद्यार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में आवेदन नहीं करने अथवा स्वीकृति नहीं कर पाने पर समस्त जवाबदारी संबंधित छात्र एवं संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *