छत्तीसगढ़

जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यकारणी समिति की बैठक में विभिन्न कार्यों का अनुमोदन

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 03 जुलाई 2024/ sns/-कलेक्टर श्रीमती लीना कलेश मण्डावि की अध्यक्षता में अयोजिता जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यकारणी समिति की बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों में किये गये व्यय एवं प्राप्त आवंटन, प्रशासकीय स्वीकृति सहित विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। कलेक्ट्रेट के अरपासभा कक्षा में अयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के तहत विकासखण्ड मरवाही में नल जल योजना में अतिरिक्त पाईप लाईन विस्तार कार्य, माह अप्रेल एवं मई 2024 के बकाया राशि एवं ठेकेदारों को प्रदान की गई समयावृद्धि प्रकरण का कार्योत्तर का अनुमोदन किया गया। इसी तरह जिले के 222 ग्रामों में जल गुणवत्ता के प्रचार प्रसार के लिए दीवाल लेखन एवं चित्रकारी हेतु प्राप्त न्यूनतम दर के निविदा का निराकरण, ग्राम पंचायत बसंतपुर एवं जाटादेवरी जल प्रदाय योजना के विरूद्ध देयकों के भुगतान और जिला प्रयोगशाला में केमिकल एवं सामाग्री क्रय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति का अनमोदन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के.पी. तेन्दुलकर, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के. उराव सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *