राजनांदगांव 03 जुलाई 2024sns/- भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में चिकित्सक दिवस के अवसर पर पौधरोपण, रक्तदान शिविर एवं सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सक दिवस चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण किया गया और पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। महाविद्यालय के ब्लड सेन्टर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक डॉ. अजय कोसम, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष शिशुरोग डॉ. राघव अग्रवाल, सह-प्राध्यापक दन्तरोग डॉ. अनिरूद्ध गांधी, सीनियर रेसीडेंट दन्तरोग, डॉ. जलज गौतम, जूनियर रेसीडेंट पैथालॉजी डॉ. विकास गायकवाड, जूनियर रेसीडेंट डॉ. निहाल सहित 51 चिकित्सकों व मेडिकल चिकित्सक छात्रों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मेडिकल नैतिकता विषय पर सीएमई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना द्वारा व्याख्यान दिया गया। चिकित्सा अधिकारी टीबी एण्ड चेस्ट डॉ. पवन जेठानी द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. रेणुका गहिने एवं डॉ. प्रदीप बेक, डॉ. प्रतिमा कुजूर, डॉ. दिव्या साहू, डॉ. सुनिता मेश्राम, डॉ. एबी चौधरी, डॉ. चन्द्रशेखर इन्दौरिया, डॉ. स्मृति बन्धु, डॉ. सुरेन्दर कौर, डॉ. ताबिस एसएम अहमद, डॉ. आराधना टोप्पो, डॉ. प्रकाश खुंटे, डॉ. सुभाष रावटे, डॉ. यामिनी रावटे, डॉ. पवन जेठानी सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित थे।