छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर नगद भुगतान हुआ संभव

तेन्दूपत्ता के नगद भुगतान से संग्राहकों के चेहरे पर आई मुस्कान

जिले के 28 समिति के 30464 संग्राहकों को 30 करोड़ से अधिक का नगद भुगतान

बीजापुर 28 जून 2024sns/- जिले के बांस डिपो बीजापुर में तेंदूपत्ता सीजन 2024 के संग्रहण पारिश्रमिक का नगद भुगतान का शुभारंभ मुख्य वनसंरक्षक, जगदलपुर वृत्त एवं कलेक्टर बीजापुर की उपस्थिति में किया गया। विदित हो कि तेंदूपत्ता सीजन 2024 में बीजापुर के तेंदूपत्ता संग्राहकों द्वारा कुल 98225.282 मानक बोरा का संग्रहण किया गया है। जिसकी कुल राशि रू. 54 करोड़ 02 लाख 39 हजार इक्यवान का भुगतान किया जाना है। बीजापुर के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में निवासरत् तेंदूपत्ता संग्राहकों द्वारा बैंकों से दूरी अधिक होने एवं बैंक खाता न होने के कारण नगद भुगतान की मांग विगत कुछ दिनों से की जा रही थी ।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों की मांग पर संवेदनशीलता दिखाते हुये शासन द्वारा ऐसे संग्राहक जिनका बैंक खाता उपलब्ध नही हैं, उन्हें तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक के नगद भुगतान की अनुमति प्रदाय किया गया है। बीजापुर जिला अंतर्गत ऐसे 30464 संग्राहकों को  रू. 30,17,22,303.00 की राशि का नगद भुगतान किया जायेगा ।
नगद भुगतान का शुभारंभ करते हुये आज प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति संतोषपुर एवं धनोरा के संग्राहकों को भुगतान किया गया। मुख्य वनसंरक्षक, जगदलपुर वृत्त श्री आर.सी.दुग्गा द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को बीमा, छात्रवृत्ति इत्यादि का लाभ लेने हेतु कम से कम 500 गड्डी का संग्रहण करने एवं अगले वर्ष और अधिक मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा संग्राहकों को संबोधित करते हुये शीघ्र बैंक खाता खुलवाकर तेंदूपत्ता भुगतान के साथ-साथ अन्य सभी शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया एवं यह स्पष्ट किया गया कि आगामी वर्ष से तेंदूपत्ता संग्रहण के समस्त भुगतान बैंक खातों के माध्यम से ही किया जायेगा।
वनमण्डलाधिकारी बीजापुर श्री रंगानाथा रामकृष्णा वाय द्वारा बताया गया कि कलेक्टर बीजापुर के निर्देशन में जिला यूनियन बीजापुर द्वारा नगद भुगतान की संपूर्ण तैयाारियां पूर्ण कर ली गई है। योजनाबद्व तरीके से संपूर्ण जिले में नगद भुगतान आने वाले दिनों में किया जावेगा। इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक एवं बोनस की राशि का अंतिम बार नगद भुगतान किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *