छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंचल इंद्रा खेल मेदान में आज सुबहवृहद योग शिविर का आयोजन किया गया था

योग शिविर में शहर के प्रतिनिधि और अधिकारी पहुंचे  जो योग का लाभ और योग से इस तरीके से हमारे जीवन मेंइसके फायदे हैंयह जानने के बादस्थानीय  पंजीकृत संथा  अग्निहोत्र पर्यावरण सेवा समिति कोंडागाव   जगदलपुर में   वर्षा ऋतु में किस तरीके सेएक मनुष्य का आहार और योग अभ्यास होना चाहिए इस पर एक कैलेंडर का विमोचन किया गया प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगदलपुर के विधायक श्री किरण देव जी ने इस कैलेंडर कालोकार्पण कियाऔर इस कैलेंडर के माध्यम से संस्था केकी साहू ने बताया कि आने वाले समय में वर्षा कालीन के समय पर एक बेहतरइन स्टाइल के लिए इस तरीके का आहार होना चाहिए और कौन-कौन से कम समय पर योग करना चाहिए इसको लेकर सभी ग्रामीण क्षेत्रों पर एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है इस कैलेंडर के माध्यम से सब्जी भाजी और स्थानी किस तरीके के भोज्य पदार्थ को अपनेरसोई घर में उपयोग करना चाहिएपोस्ट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराईकार्यक्रम केमेंभारतीय जनता पार्टी केपवन देवमहामंत्रीपूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मध्ययुवा पूर्व युवा अध्यक्षकोमल चंद्रयोग समिति केप्रदेश प्रभारीडॉ मनोज पाणिग्रही के साथ अन्य अदिकारी व्यक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *