सुकमा, 14 जून 2024/sns/-शासन-प्रशासन के संवेदनशील प्रयास के जरिये गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के दिवंगत शासकीय सेवकों के 09 परिजनों को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में कलेक्टर श्री हरिस एस.द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का त्वरित निराकरण हेतु पहल कर पात्रता के अनुरूप अनुकम्पा नियुक्ति के तहत श्रीमती कुन्ती दुग्गा, श्री नीरज चंद्रवंशी, श्रीमती अनिता मादरी, श्रीमती लयावती पाण्डे, श्री शंशाक यादव, श्रीमती गीता देवी, श्रीमति प्रभावती नाग, श्री रमेश दूधी और श्री प्रतीक कुमार कश्यप को भृत्य पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदाय कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। कलेक्टर ने इन सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन करने की समझाइश भी दी। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी श्री प्रवीण चंद्र भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।