chhattishgar

सांख्यिकी दिवस पर होगा निंबध प्रतियोगिता आयोजन,

निबंध का विषय ‘‘ राज्य और देश के बीच समन्वय से सतत् विकास, 20 जून तक जमा कर सकते है निबंध‘

बलौदाबाजार जून 2024/sns/-प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जायेगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत कुमार मेरावी ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पद्य विभूषण प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। निबंध का विषय राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के थीम पर आधारित ‘‘राज्य और देश के बीच समन्वय से सतत् विकास‘‘ है। निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य आम जनता को सांख्यिकी के महत्व के प्रति जागरूक करना है। निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां इमेल अथवा हार्डकॉपी में 20 जून 2024 तक जमा कर सकते हैं। निबंध हस्तलिखित होने चाहिए तथा कही से कापी किया हुआ नही होना चाहिए, केवल मौलिक लेखन ही मान्य होगा। शब्द सीमा 500 निर्धारित की गई है। निबंध हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो भाषाओं में लिखे जा सकते है। निबंध लिखने के पश्चात प्रतिभागी उसकी फोटो खीचकर ईमेल डीपीएसओ बलौदाबाजार एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर भेज सकते है अथवा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, सयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 91 में भी जमा कर सकते है। प्रतियोगिता में केवल बलौदाबाजार- भाटापारा जिलें के प्रतिभागी जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम हो भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी निबंध के अंत में अपना नाम, पता, ईमेल आई.डी. तथा मोबाईल नंबर जरूर लिखें। सर्वश्रेष्ठ तीन निबंधकारों को सांख्यिकी दिवस के दिन क्रमशः 500रू, 300रू एवं 200रू के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *