chhattishgar

बैगा ग्राम बिरारपानी में क्षय व कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर आयोजित

मुंगेली मई 2024//sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार लोरमी विकासखण्ड के बैगा ग्राम बिरारपानी में 28 मई को क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जगजागरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 31 मरीजों की जांच की गई। जिला क्षय/कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि शिविर में टीबी के संदेहास्पद 02 मरीज, बीपी के 04 मरीज, कमजोरी के 06 मरीज, खुजली के 04, एएनसी 01, स्केबीज के 02, दाद के 05 मरीज, सर्दी-खांसी के 02 मरीज, आंख की समस्या के 02 मरीज और हाथ-पैर दर्द के 03 मरीज पाए गए। सभी मरीजों की जांच व उपचार कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। साथ ही टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम जांच के लिए सैंपल लिया गया और टीबी/कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता लाने पाम्पलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक, आरएचओ, मितानीन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *