बीजापुर मई 2024- 27 फरवरी 2024 को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटे तुंगाली -बड़े तुंगाली के मध्य जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ जिसमें 03 नग अज्ञात पुरूष नक्सलियों के शव सहित नक्सल साहित्य, हत्यार बरामद किया गया। उक्त संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ में 15 जून 2024 को उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।