chhattishgar

दामिनी एप्प और मेघदूत एप्प डाउनलोड कर आकाशीय बिजली और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

      गौरेला पेंड्रा मरवाही, मई 2024/आकाशीय बिजली की घटनाओं से निपटने और मौसम पूर्वानुमान की जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प और मेघदूत एप्प विकसित किया गया है। दामिनी एप्प से आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान (20-31 किलोमीटर का दायरा) से आवश्यक तैयारी एवं बचाव हेतु उपाय आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह मेघदूत एप्प से मौसम पूर्वानुमान (तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दोनो एप्प को गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्राइड मोबाईल से डाउनलोड किया जा सकता है। 

      कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर दोनो एप्प की उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोनो एप्प के संबंध में मैदानी अमलों-पटवारी, शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यापक प्रचार प्र्रसार तथा ग्राम कोटवारों द्वारा मुनादी करवाकर मोबाईल फोन पर दोनो एप्प डाउनलोड करवाने के लिए जन जागरूकता लाने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *