गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 मई 2024/ वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिलासपुर रीजनल में सबसे अधिक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत 211 स्व सहायता समूह को 3 करोड़ 96 लाख रुपए वितरित किया गया। इस उपलब्धि पर एचडीएफसी बैंक शाखा पेण्ड्रारोड द्वारा एफएलसीआरपी कैडर को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन श्री सालिक यादव रिलेशनशिप मैनेजर, श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप आरएम और श्री मोहम्मद आरिफ शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया। समारोह में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए एफएलसीआरपी और पीआरपी को प्रमाण पत्र तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया और सभी कैडरों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विकास विस्तार अधिकारी गौरेला दिनेश सिंह दाऊ और प्रक्षेत्र अधिकारी
संजय कुमार राठौर, जय शास्त्री, चंद्रभूषण, देववती केंवट उपस्थित थे।
