chhattishgar

लोकसभा निर्वाचन-2024गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व


रायगढ़, 17 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-02 रायगढ़ (अजजा)अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमयगढ़ की मतगणना केआईटी महाविद्यालय गढ़उमरिया रायगढ़ में 4 जून 2024 को प्रात: 8 बजे से की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 47 एवं निर्वाचनों का संचालन नियम 1951 के नियम 52 के अनुसार गणन अभिकर्ता की नियुक्ति किया जाना है।
        रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु प्ररूप-18 को 2 प्रतियों में गणन अभिकर्ता के फोटो सहित गणना के 3 दिन पूर्व तक स्वयं अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा जमा किए जाने हेतु न्यायालय कलेक्टर, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 2 में निर्धारित की गई है। प्ररूप-18 प्राप्त करने तथा गणन अभिकर्ता की नियुक्ति किए जाने हेतु कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।
            इनमें श्री आलोक स्वर्णकार-सहा.परि.समन्वयक, रा.गां.शि.मि.रायगढ़ मोबा.नं.83196-37180, श्री सत्येन्द्र मेहर-सहायक ग्रेड-2 मोबा. नं.98271-71098,  श्री विजय कुमार सरकार सहायक ग्रेड-2 मोबा. नं.98279-69977, श्री आनंद ठेठवार सहायक ग्रेड-3 मोबा. नं.78691-22550, श्री नेत्रानंद चौहान सहायक ग्रेड-3 मोबा.नं.78982-61559, श्री निमन खलखो मोबा. नं.94241-83575, श्री विकास मानिकपुरी मोबा. नं.87707-55274, श्री जगतराम मौर्य मोबा नं.70247-82075 एवं श्री दयाराम सिदार मोबा. नं.62654-49698 शामिल है।  
स.क्र./81/राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *