chhattishgar

विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियों के आदान-प्रदान हेतु समर कैम्प का आयोजन 20 मई से 10 जून तक*

*कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी तथा पालक एवं प्रशिक्षक निर्धारित फार्म भरकर शामिल हो सकते हैं कैम्प में* 

*समर कैम्प के संबंध में जानकारी के लिए संपर्क नंबर जारी* 

     गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 15 मई 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए समर कैम्प का आयोजन 20 मई से 10 जून तक प्रातः 7 से 9ः30 बजे तक किया जा रहा है। समर कैम्प में विद्यार्थी, पालक तथा प्रशिक्षक निर्धारित फार्म भरकर शामिल हो सकते हैं। 

     समर कैम्प का आयोजन गौरेला विकासखण्ड के मिश्रीदेवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, पेण्ड्रा विकासखण्ड के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव और मरवाही विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में किया जाएगा। 

     जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके शास्त्री ने बताया कि समर कैम्प में छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों से संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जाएगा। कला के क्षेत्र में रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन उपयोगी होगा। समर कैम्प में शामिल होने के लिए कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों एवं पालकों तथा प्रशिक्षकों को अलग-अलग फार्म भरकर कर जमा करना होगा। समर कैम्प में अपनी प्रतिभा निखारने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा। समर कैम्प में निजी विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य स्वयंसेवी भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे सकते हैं तथा उनके भविष्य के लिए नई चीजें सीखा सकते हैं।

     समर कैम्प के संबंध में जानकारी हेतु संपर्क नंबर जारी किया गया है। मिश्रीदेवी स्कूल के लिए श्री शत्रुघ्न साय टोण्डे मो.नं. 8720021523 एवं श्री निर्मल पाण्डेय मो.नं. 9425537829 है। समर कैम्प लालपुर के लिए श्री आर.के. कश्यप मो.नं. 9993869905 एवं श्री संजीव कुमार शर्मा मो.नं. 9981251237 है। समर कैम्प पेण्ड्रा के लिए श्री सुरेश साहू मो.नं. 7974894853 एवं श्री गुरूदयाल श्याम मो.नं. 9669546413 है। समर कैम्प नवागावं के लिए श्री अनुजय वैश्य मो.नं. 8602700960 एवं श्री अखिलेख डोहरे मो.नं. 8461972472 है। समर कैम्प मरवाही के लिए श्री लालजी ओण्टेन मो.नं. 9406089342 एवं श्री सत्यम ध्रुव मो.नं. 7879882676 है। समर कैम्प सिवनी के लिए श्री केवन सिंह मार्काे मो.नं. 9926985976 एवं श्री तोमर सिंह पोर्ते मो.नं. 9981172716 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *