सभी को समान रूप से मिला है मतदान का अधिकार, लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य प्रयोग करें – कलेक्टर
मुंगेली 26 अप्रैल 2024// जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ष्शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले के अभिमानष् थीम पर विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड मुख्यालय पथरिया के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने रक्तदान कर रहे लोगों से भेंटकर उन्हें स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में अपनी शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री देव ने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व 05 साल में केवल एक बार आता है। हमारे एक-एक वोट से स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जाती है। इसलिए मतदान में सब की भागीदारी जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष जिन गांवों में मतदान प्रतिशत कम था, उन गांवों को केंद्रित करते हुए मतदाता जागरूकता के तहत 3 हजार 5 सौ से अधिक कार्यक्रम किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में छूटे हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पलायन किए 22 हजार से अधिक मजदूरों को वीडियो कॉल कर मतदान के लिए बुलाया जा रहा है। जिससे निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने कहा कलेक्टर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का असर दिखाई दे रहा है। लोग मतदान के लिए प्रेरित हो रहे है। 07 मई को लोकतंत्र के भविष्य के लिए हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं को शुभकामना देते हुए मतदान करने की अपील की। पथरिया एस.डी.एम. श्री बी.आर ठाकुर ने कहा कि रक्तदान के जरिए मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया है। जिसमें मतदाताओं ने स्वप्रेरित होकर रक्तदान किया। उन्होंने विधानसभा के मतदान प्रतिशत की जानकारी दी और कहा कि लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज ने कहा कि 07 मई को मतदान होना है। स्वयं मतदान करें और अपने आस पास पड़ोस के अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
शपथ एवं रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
मतदाता जागरूक कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर नगर के चैक चैराहों से होते हुए भव्य रैली निकाली गई। मतदाताओं को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री देवेन्द्र पैकरा, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, पथरिया तहसीलदार श्रीमती छाया अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
क्रमांक// 04-100// फोटो 01 से 10
समाचार
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान दलों के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों को किया प्रोत्साहित
प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने एवं मतदान प्रक्रिया को बारीकी से समझने दिए निर्देश
मुंगेली 26 अप्रैल 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव आज करही स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से ई.वी.एम., वीवीपीएटी, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, मॉक पोल,सीलिंग प्रोसेस, मतदाता पर्ची आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न भी पूछे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने तथा मतदान की प्रक्रिया को बारीकी से समझने के लिए कहा, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी ना आएं। उन्होने अधिकारियों को मॉक पोल एवं मतदान प्रक्रिया समय से शुरू करने तथा सभी मतदान दलों को समन्वय से कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सहायता केंद्र भी बनाए गए है, जहां पर बीएलओ के माध्यम से कोई भी मतदाता सूची में अपना नाम देख सकता है। उन्होने ने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, छाया सहित प्रतीक्षा कक्ष भी स्थापित किया जा रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र में कतार व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोगी दल की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो। इसके साथ-साथ मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान संगवारी भी तैनात रहेंगे, जो दिव्यांग, बुजुर्ग, एवं गर्भवती मतदाताओं को विशेष सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश कुमार रामटेके, एसडीएम लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
क्रमांक// 04-101// फोटो 11 से 15
समाचार
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान दिवस 07 मई को
12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी भी एक से कर सकते हैं मतदान
मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया, प्रतीक्षा कक्ष सहित दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी व्हीलचेयर की सुविधा
मुंगेली 26 अप्रैल 2024// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले में 07 मई को लोकसभा चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए 663 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें लोरमी विधानसभा के अंतर्गत 264, मुंगेली विधानसभा अंतर्गत 279 तथा बिल्हा के(01 से 118) अंतर्गत 120 मतदान केंद्र शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने बताया कि मतदाता वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी भी एक को दिखाकर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने जाते समय पहचान पत्र अवश्य रखने के लिए कहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान आदि दस्तावेजों में से किसी भी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सुविधा केंद्र बनाए गए हैं कोई भी मतदाता सुविधा केंद्र में जाकर बी.एल.ओ. से संपर्क कर आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है और पहचान पत्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशन में प्रत्येक मतदान केंद्रों में पीने का साफ पानी, छाया, शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष एवं संकेत बोर्ड आदि की व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में रैंप निर्माण तथा व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से जगह-जगह पर संकेत के बोर्ड भी बनाए जाएंगे, इससे मतदाताओं को पता चलेगा कि उन्हें कहां जाकर मतदान करना है। अगर किसी मतदाता को कोई जानकारी लेनी है तो उसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाए जा रहे हैं।
क्रमांक//04-102//