chhattishgar

अग्निशमक यंत्र के उपयोग, जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान एवं ऑक्सीजन टेक्निकल समिति की बैठक सह कार्यशाला का हुआ आयोजन


रायगढ़, 25 अप्रैल 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी की उपस्थिति में अग्निशमक यंत्र का उपयोग, जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान, ऑक्सीजन टेक्निकल समिति की बैठक सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
           इस दौरान उपस्थित सभी सदस्य व शासकीय अस्पताल में होने वाले आगजनी को नियंत्रित करने के उदद्ेश्य से अग्निशमन विभाग द्वारा जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल के अधिकारी/ कर्मचारी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्हें फायर एक्जिक्युटर के द्वारा भौतिक रूप से आग बुझाने की तकनीकी बतायी गयी। हास्पिटल के प्रत्येक दिशा में एक निश्चित अनुपात में फायर एक्जिक्युटर लगाने के दिशा निर्देश दिये गये एवं अस्पतालो में फायर एनओसी प्राप्त करने के संबंध में आने में वाले कठिनाइयों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई जिससे अग्निशमन विभाग के दिये गये दिशा निर्देशानुसार जरूरी उपकरणों को स्थापित करते हुए एनओसी प्रक्रिया पूर्ण किया जा सके।  
         जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवगत कराया गया कि सभी स्वास्थ्य संस्था, जैव अपशिष्ट का प्रधिकार एवं रिनूवल का कार्य पूर्ण कर लेवे साथ ही अस्पतालों में उत्पन्न होने वाले जैव अपषिष्ट का निपटान नियमानुसार करें। नियमानुसार ही डस्टबीन लाइनर, डीप पीट, शार्प पीट इत्यादि का उपयोग करें।
          ऑक्सीजन टेक्निकल समिति की बैठक में उपस्थित क्लींटन हेल्थ से आये हुये सलाहकार द्वारा ऑक्सीजन की उपयोगिता एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी जिसके अनुसार जिला ऑक्सीजन  प्रबंधन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एवं मैनीफोल्ड का प्रत्येक माह मॉक ड्रील करना बताया गया तथा अस्पतालों में मौजूद वेल्टिलेटर, ऑक्सीजन कंस्लेटर, मल्टीपैरामॉनिटर, बाइपेप मशीन इत्यादि को चलायमान स्थिति में रखना बताया गया।  
         इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, जिला बायोमेडिकल इंजीनियर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड प्रबंधक, जिला बायोमेडिकल इंजीनियर, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय,100 बिस्तरीय  मातृ एवं शिशुु स्वास्थ्य अस्पताल व रायगढ़ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर  के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,समस्त सदस्य ऑक्सीजन टेक्निकल सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *