मोहला, अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। उन्होंने इसका कड़ाई से पालन करने कहा। आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाही करने निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन अथवा अन्य किसी चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 में फोन करके एवं सिविजिल मोबाईल ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को सिविजिल मोबाईल ऐप का प्रचार-प्रसार करने निर्देश दिये। जिसके तहत आम नागरिक आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों का शिकायत दर्ज करा सके। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा निर्वाचन संबंध में सम्पूर्ण तैयारियों की समीक्षा की मतदान दलो के लिए वाहन व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को मतदान दल के आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। निर्वाचन तिथि दिन सभी मतदान केन्द्रों मेें स्काउड गाइड, दिव्यांग रथ, सीसीटी कैमरे, तेज गर्मी से बचाव छाया, पेयजल और असहाय को मतदान केंन्द्र तक लाने ले जाने के लिए वाहन आदि छोटी-बड़ी सुविधाओं को संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने आदेश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर सहित जिले के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
