बीजापुर, अप्रैल 2024- 23 मार्च 2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीड़िया तामोड़ी के मध्य जंगल पहाड़ पर पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर में 26 अप्रैल 2024 को उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
दण्डाधिकारी जांच हेतु उपस्थित होने की सूचना बीजापुर, अप्रैल 2024- 27 मार्च 2024 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिपुरभट्टी के जंगल तालपेरू नदी के किनारे पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी उसूर में 30 अप्रैल 2024 को उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
दण्डाधिकारी जांच हेतु उपस्थित होने की सूचना बीजापुर, अप्रैल 2024- 06 अप्रैल 2024 को थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुंजेपर्ती के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी उसूर में 30 अप्रैल 2024 को उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान अधिकारियों को सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने की दी अग्रिम शुभकामनाएं
मतदान अधिकारियों के बस को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उत्साह और उमंग के साथ सभी मतदान कर्मी अपने केन्द्रों की ओर रवाना
बीजापुर, अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 का मतदान 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है। बीजापुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -89 अर्न्तगत मतदान को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में पूर्ण कर ली गई है। जिले में कुल 245 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के अलावा सभी मतदान केन्द्र संवेदनशील एवं अति संवेदनशील की श्रेणी में है जिसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं 76 मतदान केन्द्रों के लिए तीन दिनों तक हैलीकॉप्टर से टीम की रवानगी की जा रही थी अब सभी 245 मतदान केन्द्रों की टीम अपने केन्द्रों में सकुशल पहुंच चुकी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने सभी मतदान अधिकारियों को निर्वाचन/मतदान कार्य सफलतापूर्वक संपादित करने अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
महिला, दिव्यांग, युवा एवं आदर्श मतदान केन्द्र रहेगा आकर्षण का केन्द्र- लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान हेतु जिले में कुल 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है जिसे केवल महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें रालापल्ली 29, गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ-1 41, भैरमगढ़, भैरमगढ़ -2 144, बीजापुर 156, 158, 161, 165, 166 एवं 167 शामिल हैं। इसी तरह दिव्यांग कर्मियों द्वारा बीजापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 को दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित की जाएगी।
जिले के कुल 05 मतदान केन्द्रों को युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें भोपालपटनम, भैरमगढ़ के 2-2 एवं बीजापुर तहसील के 1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र रहेगा जिसमें गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ़ 141, बीजापुर-1 163, बीजापुर-2 165 एवं बीजापुर -3 में 166 शामिल है। आदर्श मतदान केन्द्रों में बीजापुर के वन पर्यावरण एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। छिंद एवं ताड़ के पत्तों से सुन्दर एवं आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है वहीं इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान का चित्रण भी देखने को मिलेगा।


