छत्तीसगढ़

मतदान केन्द्रों में वेब कांस्टिग की सभी तैयारी जोरो पर, नेटवर्क सहित सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की गई

जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 402 मतदान केन्द्रों में होगी वेब कांस्टिग

भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में कुल मतदान केन्द्रों के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेब कांस्टिग होगी

कवर्धा, अप्रैल 2024। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले में 804 मतदान केन्द्र बनाएं गए है। जहां सभी मुलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में कुल मतदान केन्द्रों के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेब कांस्टिग की जाएगी। जिसके तहत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 402 मतदान केन्द्रों में वेब कांस्टिग होगी। जिसमें विधानसभा 71 पंडरिया में 197 एवं 72 कवर्धा में 205 मतदान केन्द्र शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मतदान केन्द्रों में वेब कांस्टिग के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। वेब कांस्टिग वाले मतदान केन्द्रों में नेटवर्क सहित सभी तकनीकी पहलुओं की जांच कर ली गई है।
जिले में 26 अप्रैल 2024 को मतदान किया जाएगा। मतदान दिवस से पहले मतदान केन्द्रों में तीन बार वेब कांस्टिग के सफलता के लिए टेस्टिंग किया जाएगा। इसके साथ ही मतदान के विगत दो दिवस पूर्व लगातर वेब कांस्टिग जारी रहेगा। विधानसभा निर्वाचन के दौरान भी मतदान केन्द्रों में सफलता पूर्वक वेब कांस्टिग किया गया था। वेब कांस्टिग के निगरानी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से भी वेब कांस्टिग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।
यहां बताया गया कि चयनित प्रत्येक मतदान केंद्र में 2-2 कैमरे लगाए जाएंगे जिसमें एक कैमरा मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर स्थापित किए जाएंगे। इस कैमरे से मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं की वेबकास्टिंग की जाएगी। दूसरा कैमरा मतदान केंद्र के अंदर वोटिंग बॉक्स के ठीक सामने इस तरह स्थापित किए जाएंगे जिससे वेबकास्टिंग में केवल मतदाता मतदान बॉक्स के अंदर मतदान करते दिखाई दे और ईवीएम मशीन न दिखाई दे। कैमरा मतदान के दिन मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति तक चालू रहेगी। मतदान केन्द्र में मतदाताओं के दृश्यता वाले स्थानों पर “आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं” लिखा पोस्टर चस्पा किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *