छत्तीसगढ़

नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्व को पूरी शिद्दत से करें निर्वहन-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के.

कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

जगदलपुर 15 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के.ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा,इसे मद्देनजर रखते हुए सभी नोडल अधिकारी अपने निर्वाचन दायित्व को पूरी शिद्दत से निर्वहन करें। निर्वाचन सम्बन्धी दायित्व को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु आपसी समन्वय स्थापित करें। कलेक्टर श्री विजय सोमवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक में मतदान के लिए तैयारी की विस्तृत समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान हेतु स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को व्यवस्थित रूप से सामग्री वितरण पश्चात उनकी रवानगी,मतदान पश्चात सकुशल वापसी और ईव्हीएम तथा अन्य मतदान सामग्री को जमा करने, मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर और सुरक्षाबलों के लिए वाहनों एवं ईंधन की व्यवस्था, मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था, माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी, निर्वाचन दायित्व वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा, सुरक्षा बलों के जवानों को डाक मतपत्र से मताधिकार का उपयोग करने की व्यवस्था इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और स्ट्रांग रूम में मतदान दलों हेतु पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, पर्किंग की समुचित व्यवस्था, नियमित विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था, आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों के साथ चिकित्सा दल की तैनाती सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान दिवस पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को घर से मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र से घर तक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांग रथ संचालित किये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, वन मण्डलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *