छत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में जिले के 4 हजार नव साक्षरों ने महापरीक्षा अभियान में लिया हिस्सा

नव साक्षरों ने साक्षरता कार्यक्रम के प्रति दिखाया जागरूकता एवं उत्साह
सुकमा,18 मार्च 2024/राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण निर्देशानुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष ज़िला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री हरिस एस. के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा श्री लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बीते 17 मार्च 2024 दिन रविवार को जिला सुकमा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा के लिये 3 घण्टे का समय दिया गया था। इस परीक्षा हेतु ऐसे शिक्षार्थियों का चिन्हांकन किया गया था जो पूर्व में पढ़ना-लिखना अभियान अंतर्गत आयोजित महापरीक्षा में शामिल हुए थे और जिनका प्रमाणीकरण नहीं हुआ था। शिक्षार्थियों को अपनी सुविधानुसार समय पर परीक्षा केन्द्र में आकर परीक्षा देने की सुविधा दी गई थी। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन परीक्षा हेतु सुकमा जिले में 218 परीक्षा केन्द्र बनाए गये थे, उक्त महापरीक्षा में 4000 से अधिक नव साक्षरों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस परीक्षा के सफलतापूर्वक संपादन के लिए जिला, विकासखंड और संकुल स्तरीय मॉनिटरिंग टीम गठित की गई थी जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, जिला परियोजना अधिकारी एसएस चौहान, डाइट प्राचार्य शैलेश सिंह जिला स्तरीय टीम एवं समस्त संकुल समन्वयक के द्वारा ग्राम स्तर पर मॉनिटरिंग किया गया। महापरीक्षा आयोजन हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी भी नियुक्त किया गया था जिनके द्वारा समय समय पर परीक्षा केन्द्रों से संपर्क स्थापित कर मॉनिटरिंग किया जा रहा था। परीक्षा केन्द्रों के सफल आयोजन हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम प्रभारियों ने महत्वपूर्ण और सक्रिय योगदान दिया।
सास-बहू एवं बेटी ने दी एक साथ दी परीक्षा
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में कार्यक्रम में नव साक्षरों में साक्षरता कार्यक्रम के प्रति उत्साह और पढ़ने-लिखने की ललक एवं जागरूकता देखने को मिली,जब जिले के विकासखंड छिन्दगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत राजमुण्डा के कन्या आश्रम शाला उदलातराई में सास आयते वेको, बहु पोज्जे वेको और बेटी भीमे वेको ने एक साथ परीक्षा दी। साथ वहीं तीन पीढ़ी वाले नव साक्षरों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दिशा में संकुल समन्वयकों तथा ग्राम प्रभारियों ने लगातार सहभागिता निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *