छत्तीसगढ़

सरस मेला का आयोजन कबीरधाम जिले वासियो के लिए सौभाग्य की बात-डॉ सियाराम साहू

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य कविताओं पर श्रोताओं ने लगाएं ठहाके

कवर्धा, 02 मार्च 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासो से पीजी कॉलेज मैदान मे आयोजित सरस मेला मे 01 मार्च को भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन हुआ। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य कविताओं पर श्रोताओं ने जमकर ठाहाके लगाएं। सरस मेला मे लोकप्रिय कवि पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, श्रीमति भुवन मोहनी, श्री हिमांशु बवंडर, श्री अमित ओरछा और श्री अभिषेक पांडेय ने कार्यक्रम का समा बांधा. सुरेन्द्र दुबे जब मंच पर पहुंचे और अपनी हास्य कविताओं का पाठ शुरू किया तो पूरे माहौल में ठहाके गूंजने लगे थे।
सरस मेला सिर्फ मनोंरजन का प्लेटफार्म नही है, बल्कि राज्य और दूसरे राज्यो में काम करने वाली महिला स्वसहायता समूह की दीदियों को उनके द्वारा तैयार की गई सभी समाग्रियों को आदर्श और सम्मान के साथ सकारात्मक माहौल में एक बाजार उपलब्ध कराना है।
पूर्व ससंदीय सचिव डॉ सियाराम साहू ने कहा कि हमारे लाडले विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के विशेष प्रयास से कबीरधाम जिले में राज्य बनने के बाद पहली बार सरस मेला का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन सिर्फ मनोंरजन का प्लेटफार्म नही है, बल्कि राज्य और दूसरे राज्यो में काम करने वाली महिला स्वसहायता समूह की दीदियों को उनके द्वारा तैयार की गई सभी समाग्रियों को आदर्श और सम्मान के साथ सकारात्मक माहौल में एक बाजार उपलब्ध कराना है। यह सब आज हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णु साय की परिकल्पनाओं को उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जी प्रयासों से सफल कर पा रहे है।
पूर्व संसदीय सचिव डॉ साहू ने सरस मेला के पांचवे दिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कही। पूर्व संसदीय सचिव डॉ साहू ने कहा कि आज मैं कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पूरे सरस मेला को अपने परिवार के साथ घुमा। राज्य और दूसरे राज्यो से आई महिला स्वसहायता समूह की दीदियों से मिला। उनके द्वारा उत्पादित घरेलू, जीवन उपयोगी समान और साज-सज्जा की सभी समानों को देखा। उन्होंने कहा आज मुझे सरस मेला में घूमने के बाद बहुत आनन्द आया। मुझे लग रहा था कि मैं आज देश के किसी बड़े शहर में आया हु। उन्होंने कहा कि मुझे क्या पूरे कबीरधाम जिले वासियो के लिए यह गर्व की बात है कि बड़े शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे उत्सव “ सरस मेला“ हमारे शहर में हो रहा है। मेले के साथ-साथ हर रोज सासंस्कृतिक संध्या का आनंद भी लोगों को मिल रहा है।
इस अवसर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर ने संबोधित करते हुए सरस मेले के आयोजन के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हम सब ऐसे आयोजन को देखने के लिए तरस गए थे। इस आयोजन से पूरे प्रदेश में कबीरधाम जिले और कवर्धा का नाम रौशन हो रहा है।

कविताओं पाठ से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे कवियों ने कुछ अलग ही अंदाज में हास्य व्यंग को पेश किया, जिसने श्रोताओं को हसने पर मजबूर कर दिया। ओरछा से आए युवा कवि सुमित ओरछा ने राम पर कविता सुनाई। उन्होंने भगवान हनुमान और चन्द्रशेखर आजाद की तुलना करते हुए राष्ट्रीयता के स्वर से क्रांति का स्मरण कराया। “भगवान राम स्वयं हैं रूप धर्म का“ इस भाव के साथ सुमित ओरछा ने राष्ट्र व राम की एकात्मता से ओतप्रोत काव्यपाठ किया। कवित्री भुवन मोहनी ने प्रेम रस की खूबसूरत पंक्तियों का मंचन किया, जिन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दियादिया। हास्य रस के कवि हिमांशु बवंडर ने कविताएं सुना कर दर्शकों को लोट-पोट कर दिया। इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री सियाराम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री चंद्रशेखर वर्मा, श्री कैलाश चंद्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू, श्री अजीत चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री अमर कुर्रे, श्री उमंग पांडेय, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ श्री चूडामनी सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *