छत्तीसगढ़

गांव में बदलाव लाने में सहभागी बने, बैठक में जिला सीईओ ने सरपंचों से की अपील

मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम सहित पंचायत विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक
जन.मनरेगा एप के माध्यम से जाबकार्ड में हुए मजदूरी भुगतान की मिल पाएगी जानकारी

बीजापुर 27 फरवरी 2024- जिला पंचायत के सभागार में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में जल संरक्षण जल संचय के कार्य किए जाते हैं। जिले में जल संरक्षण के कार्य किए जाने की आपार संभावनाएं हैं। गांव के विकास के लिए आपके पास कोई विचार और नवाचार हो तो सामने लेकर लाएं। पीएम आवास से जहां जरूरतमंद परिवार को आवास मिल पाएगा वहीं एनआरएलएम योजना से महिलाओं को लखपति बनाने आजीविका से जोड़ा जा सकता है।

        दो पाली में आयोजित बैठक में मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, आधार आधारित भुगतान प्रणाली की पंचायत वार समीक्षा की गई। वहीं जन-मनरेगा एप  के माध्यम से जाबकार्ड नंबर के आधार पर मजदूरी भुगतान की जानकारी का पता लगाया जा सकता है की जानकारी दी।

     प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, सचिव को ग्राम पंचायत वार कार्य योजना बनाकर समय सीमा में आवास पूर्ण करने निर्देश दिए।

     एनआरएलएम योजना की प्रगति को समीक्षा कर उन्हें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को योजना का लाभ पहुंचाने को कहा। योजनान्तर्गत 18 पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों का कौशल विकास कर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।

बैठक में जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अजीत सुंदर बिलुंग, कार्यपालन अभियंता आर ई एस देवेंद्र सिंह कश्यप, एपीओ मनरेगा मनीष सोनवानी सहित योजनाओं के शाखा प्रभारी, जनपद सीईओ, सहित ब्लाक स्तर के शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

अति संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 158 लोगों को किया लाभान्वित

बीजापुर 27 फरवरी 2024- जिला मुख्यालय से 40 किण्मी दूर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रेड्डी विकास खण्ड बीजापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैका के आश्रित अति संवेदनशील ग्राम गुण्डापुर एवं ग्राम पंचायत पदमुर के आश्रित ग्राम पेदाजोजेर जो माओवाद प्रभावित क्षेत्र है, जहां  26 फरवरी 2024 को डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर के निर्देशानुसार, श्री संदीप ताम्रकर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम जिला बीजापुर के मार्गदर्शन में एवं डॉ. विकास कुमार गवेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी जिला बीजापुर के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें नियमित टीकाकरण, शिशु संरक्षण माह, बीपी 01, शुगर 01, मोतियांबिद 01, निमोनिया 02, एनिमिया 02, बुखार 66, सर्दी-खांसी 32, उल्टी-दस्त पेट दर्द 01, मलेरिया धनात्मक 32, चर्म रोग 04, गर्भवती जांच 03, गलवा माता 02, इस तरह विभिन्न प्रकार के कुल 158 व्यक्तियों का इलाज कर दवाई वितरण करते हुये स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया।
इन स्वास्थ्य शिविरों में डॉ. विकास कुमार गवेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, श्रीमती सरस्वती शोरी बीईटीओ बीजापुर, श्री नरेंद्र कौशिक ग्रामीण चिकित्सा सहायक, श्री एम नागेश्वर राव विकासखण्ड प्रबंधक, श्री अनिल मरई मलेरिया टेक्निकल सुपरवाईजर, कुमारी प्रभा साहनी सीएचओ, श्री मनकू राम कवासी एसटीएस, श्री योगेश सुंकर, श्री दीपक साहनी, बंशीधर कोरसा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, श्रीमती आकांक्षा चिड़ियम, श्रीमती संगीता उप्पल, कु. स्मृति ठाकुर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, श्रीमती सुनीता विकासखण्ड समन्वयक, श्रीमती सीमा वाचम मितानिन प्रशिक्षक, सुशीला चापड़ी आंबा कार्यकर्ता एवं श्रीमती सनकी उइका सहायिका उपस्थित रहे।

छात्रावास संचालन एवं कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर प्रभारी कलेक्टर ने किया निलंबित

बीजापुर 27 फरवरी 2024- कक्षा 7वीं के छात्र जेवियर कुजूर द्वारा आज 27 फरवरी को 11ः30 बजे छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया। छात्र प्री मेट्रिक छात्रावास चेरामंगी में अध्ययनरत था उक्त संस्था में कार्यरत प्रभारी अधीक्षक श्री भीमा सोड़ी को कर्तव्य पर लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी कलेक्टर श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *