कवर्धा, 14 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ओलावृष्टि से प्रभावित बीमा धारी किसनों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में प्रचार-प्रसार करके के लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित ग्राम के अधिसूचित फसल गेहू, सिचिंत, असिंचित, चना, असल और राई-सरसों फसलों को नुकसान होन की स्थिति में बीमित किसानों को दावा भुगतान का प्रवाधान है। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि कि विगत दिनों जिले में हुई असमायिक वर्षा दर्ज की गई है। इस असमायिक वर्षा से रबी फसलों को नुकसान हुआ है, जिसमें पीएम फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित ग्राम के अधिसूचित फसल गेहू, सिचिंत, असिंचित, चना, असल और राई-सरसों फसलों को नुकसान होन की स्थिति में बीमित किसानों को दावा भुगतान का प्रवाधान है। जिसमें तहत बीमित किसान को फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी, कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बैंक को घटना के 72 घंटे के भीतर दिया जाना आवश्यक है। फसल की क्षति की सूचना के बाद बीमित किसानों कमें से प्रभावित कृषक योजना के तहत प्रावधान अनुसार लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। किसानों से आग्रह करते हुए कहा गया है कि फसल क्षति से संबंध में क्रियान्वयन बीमा कंपनी बजाज एलांयज जनरल इंश्योरेंस को सीधे टोल नम्बर 1800-209-5959 अथवा कंपनी के फार्ममित्र एप् के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हे। साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकरी को भी फसल क्षति की लिखित सूचना निर्धारित समयावधि 72 घंटे के भ्ज्ञीतर बीमित फसला के व्योरे, एप्लीकेशन आईडी खाता नम्बर, आधार नम्बर, भूमि संबंधित विवरण तथा मोबाईल नंबर सहित दे सकते है।
संबंधित खबरें
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 20 अप्रैल को
जांजगीर-चांपा, 08 अप्रैल 2025/sns/- कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर चांपा की स्थापना में सामान्य स्थापना के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 एवं लिपिक क्लर्क (संविदा) कोर्ट मैनेजर स्टाफ के रिक्त पदों हेतु 23 मार्च 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित […]
गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल
कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने निभाया मुख्य अतिथि का दायित्वराजनांदगांव, जनवरी 2023। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल आज सुबह सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में किया गया। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं […]
विकास कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करें: कलेक्टर श्री बंसल
जगदलपुर, नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने शहर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बुधवार को सुबह दलपत सागर, माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने पुराने टाउन क्लब के रिनोवेशन का कार्य, विवेकानंद स्कूल, इतवारी बाजार, सिटी ग्राउंड, लाल […]