सुकमा, 06 फरवरी 2024/जिला सुकमा में 19 दिसम्बर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक निर्मल आंगनवाड़ी अभियान चलाय गया। एस्पिरेशनल भारत कॉलेबोरेटिव नीती आयोग के सहयोगी पिरामल फाउंडेशन के माध्यम से निर्मल आंगनवाड़ी अभियान बच्चो कि शिक्षा को मद्देनजर रखते हुए ’निर्मल आंगन’ अभियान को संचालित किया।आभियान सुकमा, छिंदगढ और विकासखंड कोटा मे चलाया गया। जिसमे आंगनवाड़ी परिसर, मुख्य कक्ष , रसोई, स्टोर रूम की साफ़ सफाई करने, सामानो को व्यवस्थित रखने और बच्चों कि शिक्षा मे सकारात्मकता परिवर्तन लाया गया। इस अभियान मे नीती आयोग के सहयोगी पिरामल फाउंडेशन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच,सचिव को अभियान कि जानकारी दिया गया और इस अभियान को अपने ग्राम पंचायत मे सुचारू रूप से चालाने के लिए ध्यान केंद्रित किया। इस अभियान के माध्यम से 615आंगनवाड़ी को सुचारू रूप से ठीक किया गया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए और निर्मल आंगनवाड़ी अभियान के माध्यम से घर जैसा वातावरण आंगनवाड़ी मे देने का और बच्चों कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षा को प्रभावित करने का प्रयास निरंतर सुकमा के समस्त अधिकारीगण के साथ मिलकर किया गया है।
