बीजापुर 01 फरवरी 2024- जिले में विदेश व्यापार एवं निर्यात संर्वधन को बढावा देने के उद्देश्य से अतिरिक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, नागपुर द्वारा जिले में पहली बार (एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम अंडर डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब) विदेश व्यापार एवं निर्यात के संबंध में उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला जिला पंचायत बीजापुर के सभा कक्ष में 06 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में DGFT नागपुर के विशेषज्ञो की एक टीम Import Export Code प्राप्त करने के तरीको पर विडियों प्रस्तुति देगें साथ ही निर्यात वित्त विकल्पो पर एमएसएमई विभाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसबीआई द्वारा DGFT में संचालित योजनाओं एवं MSME विभाग मे संचालित ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी देंगें। इसमे डीजीएफटी नागपुर द्वारा निर्यात आउटरीच कार्यक्रम का फोकस ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीको से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच के लिए एक मंच प्रदान करने हेतु जानकारी दिया जाना है। निर्यात में रूचि रखने वाले जिले मे स्थापित समस्त औद्यौगिक इकाईयों, कृषि उत्पादक संगठन एवं स्व सहायता समूह एवं नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय रूम न. डी-20 महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बीजापुर, में संपर्क कर सकते हैं।
भारतीय थल सेना (अग्निवीर) भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
21 मार्च 2024 तक कर सकते हैं आवेदन
बीजापुर 01 फरवरी 2024- भारतीय थल सेना (अग्निवीर) के लिये ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन 08 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में ओपन रहेगा। पहले चरण में ऑनलाईन लिखित परीक्षा तथा दुसरे चरण में शारीरिक परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षा होगी। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 17.5 से 21 वर्ष तक है संबंधित पोर्टल में पंजीयन कर सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी हेतु भारतीय थल सेना की वेबसाईट अथवा जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जल्द करते हुए परिजनों को शव सुर्पुद करने के निर्देश बीजापुर 01 फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की ज्ञात हो कि बीते रात सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की मृत्यु हो गई, एवं 10 लोग घायल हैं, घायलों का ईलाज जिला चिकित्सालय बीजापुर में चल रहा है। कलेक्टर श्री पाण्डेय ने घायलों का बेहतर ईलाज करने एवं मृतकों के शव का पोस्टमार्टम जल्दी कर उनके परिजनों को शव सुपुर्दनामा करने के निर्देश सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ यूके ध्रुव को दिए ताकि अंत्येष्टि का कार्य किया जा सके। जिला अस्पताल परिसर में उपस्थित परिजनों एवं समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा की राशि में अन्य सहायता हेतु पूरी संवेदना के साथ आवश्यक मदद करने की बात कही।
परिवहन एवं हमाली के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित
बीजापुर 01 फरवरी 2024- छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 अंतर्गत लंबी दूरी परिवहन, द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड़ प्रारंभ दिनांक 15 जनवरी 2024 को 11 बजे एवं बीड़ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 को सांयकाल 5 बजे तक नियत की गई है। जिसके पश्चात् 16 फरवरी 2024 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अपने जिले के निविदा अंतर्गत प्राप्त आनलाईन टेक्निकल बीड खोली जावेगी। निविदा सूचना वेबसाईट https://eproc.cgstate.gov.in में एवं राज्य सरकार की वेबसाईट www.cgstate.gov.in में उलपब्ध है।
ज्ञान का दीपक जलाना है बाल विवाह को मिटाना है
बीजापुर 01 फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार जिले में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण इकाई भैरमगढ़, भोपालपट्टनम के नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डो में व्यापक जागरूकता अभियान किया जा रहा है इस दौरान शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं उसके लिए जागरूकता कार्यक्रम कर जानकारी दिया जा रहा है कि किसी लड़की की उम्र 18 वर्ष लडके उम्र 21 वर्ष होने चाहिए इससे पहले शादी होती है तो वह बाल विवाह के श्रेणी मे आता है। जो कि एक सामाजिक कुरीति है। बच्चों एवं किशोरियो को चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 की जानकारी दिया गया जो कि राष्ट्रीय इमरजेन्सी 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क फोन आउटरीच सेवा है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्हे देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता है। जो कोई भी बच्चा अनाथ, बेसहारा, लावारिस घुमंतु, गुमशुदा, बालश्रम, बाल विवाह अपशिष्ट सग्राहक, सड़क जैसे कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे मिलते है तो उनकी मदद के लिए निःशुल्क नम्बर 1098 पर फोन कर सकते है। इस दौरान नवीन मिश्रा संरक्षण अधिकारी, श्रीमती शीला भारद्वाज महिला संरक्षण अधिकारी, सुश्री आनदंमई मल्लिक विधिक सह परीविक्षा अधिकारी, सुश्री लेखिका साहू जिला समन्वयक यूनिसेफ, राजकुमार निषाद, राजू कश्यप टुमारोज फाउंडेशन बीजापुर (बालगृह बालक)से श्री महेन्द्र कश्यप, गजेंद्र द्वारा जानकारी दिया गया।