सारंगढ़ बिलाईगढ़, जनवरी 2024/भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती में छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष आनलाईन आवेदन 06 फरवरी तक कर सकते हैं। अग्निवीर वायु सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन परीक्षा की तिथि 17 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार वायुसेना के वेबसाईट अग्निपथवायु डाॅट सीडीएसी डाॅट इन में जाकर पंजीयन कर सकते हैं। ईच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय अथवा राज्य की शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय अथवा त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच का जन्म होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई पुरूष हेतु 152.50 सेंटीमीटर तथा महिला हेतु 152 सेमी, सीना पुरूष आवेदकों हेतु 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी., महिला आवेदक हेतु समानुपात में, वजन ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में, सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण उम्मीदवार को 04 वर्ष के लिए चयन किया जाएगा तथा अग्निवीर वायु भर्ती के नियमानुसार वेतन एवं अन्य भत्ता देय होगा। जिसमें प्रथम वर्ष 30,000 रुपये प्रतिमाह एवं भत्ता की राशि देय होगी। 04 वर्ष की सेवा उपरांत उम्मीदवार को सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कव्हरेज तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र का लाभ दिया जाएगा। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट अग्निपथवायु डाॅट सीडीएसी डाॅट इन पर संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
कृषि मंत्री श्री नेताम ने दी हरेली तिहार की बधाई
रायपुर 05 अगस्त 2024/sns/- कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी मंत्री श्री राम विचार नेताम ने 4 अगस्त को मनाये जा रहे छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है। हरियाली अमावस्या को […]
जिला प्रशासन द्वारा मृतक के शव को उनके गृहग्राम लाने तक मिजामाबाद (तेलंगाना) पुलिस से किया गया निरंतर सपंर्क
कवर्धा, फरवरी 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम छिन्दीडीह निवासी श्री समर सिंह बैगा के तेलंगाना राज्य के ग्राम बोक्कनपाली में बोरवेल्स गाड़ी पलटने से मृत्यु की सूचना मिलने के बाद तत्काल संज्ञान में लिया। कलेक्टर श्री महोबे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रम पदाधिकारी को मृत शरीर को लाने के […]
नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगीरायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसानबसों के लिए टेंडर जारी
नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगीरायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसानबसों के लिए टेंडर जारी रायपुर 26 मार्च 2025/ नवा रायपुर में अब जल्द इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने आम लोगों की सुविधा के लिए ई-बसें चलाने का निर्णय लिया है। एनआरडीए ने ग्रास कास्ट कांट्रेक्ट मॉडल (जीसीसी) पर 40 […]