छत्तीसगढ़

80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2024

  • एनसीओई लखनऊ, नवल टाटा, एसई रेल्वे कोलकाता ने जीते मैच
  • जीएसटी चेन्नई, इम्फाल मणिपुर व हॉकी महाराष्ट्र स्पर्धा से बाहर
    राजनांदगांव, जनवरी 2024। एनसीओई लखनऊ ने कड़े संघर्ष में जीएसटी चेन्नई को 2-0 गोल से एवं दूसरे एकतरफा खेले गये मैच में नचल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर ने साई एनसीओई इम्फाल मणिपुर को 6-1 गोल से हराकर 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के अगले रांउड प्रवेश कर लिया हैं। आज के अंतिम मैच में दक्षिण पूर्व रेल्वे कोलकता ने हॉकी महाराष्ट्र को 5-2 गोल से आसानी से पराजित कर दिया। आज स्पर्धा में अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री सिद्वार्थ पाण्डे, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह, डीएसपी यातायात श्री हेम प्रकाश नायक, वरिष्ठ चिकित्सक श्री चन्द्रशेखर मोहबे, श्री अतुल रायचा, श्री मुरली खण्डेलवाल ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
    स्टेडियम समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गये पहले रोमांचक मैच में एनसीओई लखनऊ ने जीएसटी चेन्नई पर 0 गोल के मुकाबले 2 गोल से जीत दर्ज की। मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी थी। दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में लखनऊ के दीपक पटेल ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 गोल की बढ़त मध्यांतर पूर्व दिला दी थी। उत्तरार्ध के खेल में तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमे गोल नहीं कर सकी। वहीं मैच का निर्णायक गोल चौथे क्वार्टर के 55वें मिनट में सैफ खान ने करते हुए लखनऊ को 2-0 गोल से जीत दिला दी। दूसरे खेले गये एकतरफा मैच में नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर ने साई एनसीओई इम्फाल मणिपुर को 1 के मुकाबले 6 गोल से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की मैच में पहले ही मिनट से नवल टाटा ने गोल करना प्रारम्भ कर दिया था और हर क्वार्टर में उसके खिलाड़ी गोल करते गये। टाटा की ओर से सत्यम ने 2 गोल सु खनाथ, गुरिया, दीपक सोरेन, अब्दुल कादिर एडिसन मिंज ने 1-1 गोल किया। वहीं इम्फाल की ओर से एक मात्र गोल 42वें मिनट में अमन कुमार ने किया।
    आज के तीसरे एवं अंतिम खेले गये मैच में दक्षिण पूर्व रेल्वे कोलकता ने हॉकी महाराष्ट्र को 2 के मुकाबले 5 गोल से आसानी से पराजित किया। मैच के प्रारम्भ के 7वें मिनट में कोलकता ने पेनाल्टी कार्नर बनाया, जिसे अमनदीप लकरा ने गोल में तब्दिल कर 1-0 गोल की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में हॉकी महाराष्ट्र के प्रताप शिंदे ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर स्थिति 1-1 गोल की बराबरी पर ला दी, लेकिन इसके बाद रेल्वे कोलकता के खिलाडिय़ों ने 19वें मिनट में अमनदीप लकरा 28वें मिनट में लबन लुगुन 42वें मिनट में नोएल टोपनो के गोल से बढ़त 4-1 गोल बना ली थी। मैच के अंतिम क्वार्टर के 56वें मिनट में महाराष्ट्र के गणेश पाटिल ने पेनाल्टी कार्नर से गोल किया लेकिन दूसरे ही मिनट में रेल्वे के सुनीत लकरा ने गोल करते हुए अपनी टीम को 5-2 गोल की निर्णायक बढ़त दिलाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
    आज के खेले पहले मैच में श्री राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में एनसीओई लखनऊ के कप्तान सैफ खान, दूसरे मैच में नवल टाटा जमशेदपुर के सत्यम को और तीसरे मैच में एसई रेल्वे कोलकता के अमनदीप लकरा को नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
    आज के मैच-
    पहला मैच दोपहर 12.15 बजे से बंगाल हॉकी विरूद्ध दिल्ली एकादश
    दूसरा मैच अपरान्ह 2 बजे से सेल अकादमी राऊरकेला विरूद्ध आर्मी इलेवन जालंधर
    तीसरा मैच अपरान्ह 3.30 बजे से सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई विरूद्ध हॉकी तमिलनाडु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *