छत्तीसगढ़

नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित

सुकमा के मिनी स्टेडियम में विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने किया ध्वजारोहण

गरिमामय ढंग से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस सुकमा, जनवरी 2024/ सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं सलामी ली गई। उन्होंने शान्ति और प्रेम के प्रतीक सफेद कबूतर और हर्ष व उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में श्री टेकाम ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
 सुकमा जिले में आयोजित 75 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय रूप से मनाया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम (सामूहिक नृत्य) प्रथम स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा द्वितीय स्थान बालक आश्रम, झापरा और तृतीय स्थान कन्या शासकीय बालिका विद्यालय छिंदगढ़ घोषित किया गया।
शिक्षा विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।आज के झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग,द्वितीय स्थान पशु चिकित्सा विभाग और तृतीय स्थान पर आदिवासी विभाग को घोषित किया गया।
     परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलको और सहायक परेड कमांडर सूबेदार श्री रमेश पुराना के नेतृत्व में मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। परेड प्रदर्शन सीनियर विंग में प्रथम स्थान बस्तर फाइटर,द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल तथा तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को प्राप्त हुआ। इसी तरह परेड जूनियर वर्ग में प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा,द्वितीय आईएमएसटी स्कूल सुकमा और तीसरा स्थान सेजस शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा का रहा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक श्री नीलकण्ठ टेकाम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिन अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया गया उनमें ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ सहायक श्री घनश्याम नायक और हेल्पर श्री भुवनेश्वरी कश्यप, राजस्व विभाग सहायक ग्रेड 3 श्री मुकुंद रामनाथ  और वाहन चालक श्री शेख शकील अहमद बरी, श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक श्रीमती गंगा मोहंता और सहायक ग्रेड-2 सुश्री दीप्ति कश्यप,एसटीएफ हब सुकमा के कंपनी कमांडर अयोध्या सी बनाफर एवम् इंद्र कुमार शिवानी, वित्त विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री विकास कुमार मरकाम,जिला निर्वाचन विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री लैखन राम बघेल और श्री मडकम सोना,पशुधन विकास विभाग के सहायक ग्रेड-02 बाबूलाल बेलेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोंटा के  सहायक ग्रेड-03 श्री शेख मुजीब, पंचायत सचिव श्रीमती पारुल,  पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो, निरीक्षक श्री शशिकांत सिन्हा और सहायक निरीक्षक श्री सोड़ी कन्ना,आदिम जाति कल्याण विभाग के लेखपाल श्री एम एन नामदेव, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सुकमा के सहायक ग्रेड -03 श्री कमलेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह चौहान और एडीईओ श्री योगेश्वर कुमार नाग,राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-02  कु सीमा बघेल और पटवारी श्री दशरुराम कश्यप,शिक्षा विभाग के प्रधान अध्यापक श्री हिरमा राम कश्यप,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावरस की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी अनन्या दर्रा और व्याख्याता श्री जगदीश्वर राव तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह और स्टाफ नर्स कु उमा ठाकुर का नाम शामिल है।
 इस अवसर पर जिला पंचायत सुकमा के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, अध्यक्ष नगर पालिका श्री जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती आयशा हुसैन, श्री धनीराम बारसे, श्री मनोज देव, श्री सोयम मुक्का, श्री हूँगाराम मरकाम, श्री रामा सोड़ी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री किरण गंगाराम चव्हाण, श्री अशोक कुमार पटेल वन मण्डलाधिकारी, श्री कुलदीप कुमार जैन सी.ओ. सीआरपीएफ 226 बटालियन नं., श्री रविकांत बेहरा सी.ओ. सीआरपीएफ 02 बटालियन नं., श्री गीतेश कुमार कौशिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अरविंद राय डीआईजी सीआरपीएफ सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *