छत्तीसगढ़

असर एवं नेशनल अचीवमेंट सर्वे हेतु विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण

सुकमा, जनवरी 2024/‘‘असर एवं नेशनल अचीवमेंट सर्वे’’ प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन विगत दिवस पूर्व को स्वामी विवेकानन्द हॉल सुकमा में रखा गया था।  जिसमें विकासखण्ड स्तरीय पीएलसी के सदस्य उपस्थित होकर कार्यशाला में शामिल हुए। प्रशिक्षण में श्री राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा के द्वारा नेशलन अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) परीक्षा 2024 के बारे में मुख्य बिन्दू को बताया गया। उसके पश्चात् फिरोज खान सीएसी के द्वारा असर सर्वे की तैयारी करने हेतु असर टूल्स के माध्यम से बच्चों को दक्ष करने एवं नेशनल अचीवमेंट सर्वे में कक्षा 3री, 5 वीं, 8वीं के बच्चों के लिए लर्निंग आउटकम आधारित एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट और नेशलन अचीवमेंट सर्वे (एएसईआर/एनएएस) के पैटर्न पर प्रश्नपत्र तैयार करने हेतु पीएलसी की जवाबदेही तय की गई असर एवं एनएएस के परिणामों में निरन्तर सुधार करने हेतु कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी।
‘‘असर एवं नेशनल अचीवमेंट सर्वे’’ प्रशिक्षण में प्रत्येक संकुल से दो-दो विषयवार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक स्तर पर कक्षा 3री एवं 5वीं में हिन्दी, गणित, पर्यावरण विषय में बच्चों को एनएएस सर्वे में शामिल करने व विषयवार प्रश्नों को हल करने के बारे में बताया गया वहीं माध्यामिक स्तर पर कक्षा 8 वीं में हिन्दी, गणित, विज्ञान,  सा.विज्ञान विषय पर बच्चों को शामिल कर ओ.एम.आर. शीट के माध्यम से बच्चों को दक्ष करना।
‘‘नेशनल अचीवमेंट सर्वे ’’प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा श्री नितिन दंडसेना के द्वारा सभी पीएलसी सदस्यों को ‘‘लर्निंग आउटकम’’ पर विशेष रूप से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष रूप से कार्य करने हेतु एवं समस्त पी.एल.सी सदस्यों को निर्धारित समय अनुसार विषयवार प्रश्न पत्र तैयार कर विकासखण्ड में उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। ए.पी.सी श्री सीताराम राणा के द्वारा एएसईआर/एनएएस सर्वे कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए सभी शिक्षक मिलकर कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया। आयामों को समय सीमा में पूर्ण करते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता से कार्य करने हेतु जानकारी दी गई। ‘‘नेशनल अचीवमेंट’’ सर्वे हेतु आज के कार्यशाला सह प्रशिक्षण में बीआरसी सुकमा श्री प्रफुल्ल डेनियल के द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे कार्यों का रिकार्ड रखने एवं विकासखण्ड स्तर पर समस्त पीएलसी सदस्यों का प्रतिमाह कार्याे की समीक्षा करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में बीईओ श्री सुखराम देवागंन, बीआरसी श्री प्रफुल्ल कुमार डेनियल, सीएसी श्री फिरोज खान, सीएसी श्री राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, मास्टर ट्रेनर्स श्री खुशीराम शर्मा, श्री पोखन लाल ठाकुर, श्रीमती वैशाली झंवर एवं समस्त विकासखण्ड स्तरीय पीएलसी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *