दुर्ग, जनवरी 2024/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 24 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समय प्रातः 8 बजे से एक दौड़ बेटियों के नाम आयोजित है। इस कार्यकम का उद्देश्य बालिकाओं के मध्य उच्च शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाकर खेलों में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बालिकाओं के मध्य दौड़ आयोजित कराया जाना है, जो की सेक्टर-9 चौक से प्रारंभ होकर सिविक सेंटर चौक से पुनः सेक्टर-9 चौक में समापन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं विधायकगण/जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (लोगों) का हाइड्रोजन बैलून उड़ाकर प्रारंभ किया जाएगा एवं हरी झण्डी दिखाकर रथ रवाना किया जाएगा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक दौड़ बेटियों के नाम कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी स्कूल शिक्षा विभाग की बालिकाएं, युवोदय दुर्ग के दूत के बालिकाएं एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त कर्मचारीगण एवं शहर के अन्य नागरिकगण द्वारा भी भाग लिया जाएगा। आयोजित एक दौड़ बेटियों के नाम कार्यक्रम में शामिल होने वाले लगभग 1600 प्रतिभागी शामिल होंगे। एक दौड़ बेटियों के नाम कार्यक्रम में पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार 1 रूपये का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3 हजार 1 रूपये का चेक, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2 हजार 1 रूपये का चेक, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1 हजार 1 रूपये व सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50 प्रतिभागियों को ट्राफी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (लोगो) का प्रदान किया जाएगा।
संबंधित खबरें
स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने गौठानों में विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित करें : कलेक्टर
राजनांदगांव फरवरी 2022। शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित गौठान को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने गौठानों में विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री […]
गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
दुर्ग, 26 जनवरी 2022/गणतंत्र दिवस समारोह दुर्ग जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री द्वारा श्री मोहम्मद अकबर ने दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण […]
दावा-आपति आमंत्रित
अम्बिकापुर 20 अप्रैल 2022/टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के सहायक संचालक ने बताया है 22 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे नगर पंचायत भवन लखनपुर में शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 (1) के तहत जानकारी ली जाएगी। किसी भी व्यक्ति को लखनपुर विकास योजना के संबंध […]