- नल जल प्रदाय योजना के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें
- स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया, इसे प्रभावी रुप से जीवन में शामिल करें
- समय सीमा की लंबित पत्रों का शीघ्र निराकरण करें मोहला 23 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विभागों में लंबित पत्रों का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में समय सीमा, कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जन चौपाल में लंबित पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को एक माह से अधिक समय के लंबित सभी प्रकारणों का अविलम्ब निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जिले में योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायत में योजना के अंतर्गत नल जल प्रदाय के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, वहां शीघ्र ही योजना को मूर्त रूप देने के लिए पानी टंकी का निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लें। इसी तरह जिन ग्राम पंचायत के लिए टेंडर का कार्य नहीं किया गया है वहां टेंडर कार्य करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण और उठाव का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है। स्वच्छता को अपने जीवन में शामिल करें और स्वच्छ वातावरण के लिए अपना योगदान देवें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ग्रामीणों को प्रेरित करें और स्वच्छता के लिए जागरूक करें।
कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में निर्धारित तिथि तक पात्र किसानों से धान की खरीदी करें। धान संग्रहण केंद्र के लिए धान का उठाव का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये हैं। खरीफ सीजन को देखते हुए खाद बीज के वितरण और फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
