छत्तीसगढ़

बोर्ड परीक्षा-2024 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु विषय शिक्षकों का दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, जनवरी 2024/ विकास खण्ड पुसौर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा-2024 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु हाई व हायर सेकेण्डरी के विषय शिक्षकों (व्याख्याताओं) का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश पटेल, प्राचार्य श्री छबीलाल चौधरी सेजेस पुसौर, प्राचार्य श्री रुपेश चौधरी सेजेस औरदा, प्राचार्य श्री कामता प्रसाद तिवारी हाई स्कूल झलमला के द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी विषय शिक्षकों को कहा कि बोर्ड परीक्षा-2024 में आप सभी के प्रयासों से हम विकास खण्ड के सभी स्कूलों के 10 वीं, 12 वीं के बच्चों के परीक्षा को शत-प्रतिशत बना सकते हैं इसके लिए आप सभी अभी से जुड़ जाएं और विकास खण्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अपने स्तर पर बच्चों के लिए माडल प्रश्न तैयार कर उन्हें सतत् अभ्यास कराएं ताकि कमजोर से कमजोर विद्यार्थी भी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके ।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस में जिला कार्यालय से श्री नरेन्द्र चौधरी डीएमसी तथा श्री भुवनेश्वर पटेल, पीसी भी उपस्थित हुए। इन्होंने अपने वक्तव्य व्यक्त करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए किस तरह के प्रयास किए जाएं कि हम शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकें, इसके लिए आप सभी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। श्री भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि उत्कर्ष योजना को बखुबी पालन करके हम अच्छे परिणाम को प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल में जो कमजोर व पिछड़े विद्यार्थी हैं उनके लिए सभी शिक्षकों को अतिरिक्त समय देकर कार्य करने की जरूरत है।
अन्त में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश पटेल ने सभी विषय शिक्षकों से कहा कि आपकी मेहनत व प्रयास से ही हमारे विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त कर अपना बेहतर भविष्य बनाएंगे और हम अपने विकास खण्ड को उच्च स्थान तक ले जाएंगे। इस अवसर पर व्याख्याता श्री एस.बी.ओझा, श्री भागीरथी प्रधान, श्री खेमराम चौधरी, श्री नैमिष पाणिग्राही, श्री जगदीश पटेल व विकास खण्ड के 10 वीं, 12 वीं पढ़ाने वाले विषय शिक्षकों की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *