छत्तीसगढ़

विकास खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

रायगढ़, जनवरी 2024/ पुसौर विकास खण्ड के ग्राम तुरंगा में तीन दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन आज बच्चों के गान व नृत्य विधाओं के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में विकास खण्ड के 10 जोन के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रतिभागी बच्चे शामिल हुए। प्रथम दिवस में एकल खेल जैसे-जलेबी दौड़, बोरा दौड़, रस्सी दौड़, घड़ा दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ आदि हुए। द्वितीय दिवस में सामूहिक खेल जैसे-खो-खो, कबड्डी का आयोजन किया गया। वहीं इसी दिन शैक्षिक गतिविधि के अंतर्गत पठन, लेखन, पहाड़ा कौशल व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी संचालित किए गए। तृतीय दिवस के कार्यक्रम में एकल व सामूहिक गायन तथा नृत्य का रंगारंग प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें बच्चों ने अपने-अपने गायन व नृत्य विधा से दर्शकों का मन मोह लिया। सामूहिक नृत्य में छत्तीसगढ़ी, उडिय़ा, देशभक्ति तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित गीत व नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर कर दिया। सुआ नृत्य, डंडा नृत्य, करमा नृत्य देखते ही बनता था।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग (वर्चुअल) के माध्यम से सभी बच्चों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्राचार्यों, पीटीआई व खेल से जुड़े समस्त क्षेत्र वासियों को इस खेल के लिए अपने बधाई संदेश दिए, साथ ही अगले वर्षों में बेहतर खेल के साथ समर कैंप कराने की सलाह दिए।
महलोई जोन ने हासिल किया चैम्पियनशिप शील्ड
तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सभी 10 जोन के प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जहां महलोई जोन ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर इस वर्ष का चैम्पियनशिप शील्ड अपने नाम कर लिया।
तुरंगा पंचायत व आश्रम का रहा विशेष सहयोग
ग्राम तुरंगा के सरपंच, आश्रम के आचार्य व ग्रामवासियों के द्वारा इस खेल के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया गया वहीं भोजन, पंडाल, साऊड सिस्टम, स्टेज आदि की व्यवस्था भी किया गया ।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया आभार व्यक्त
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमान दिनेश पटेल ने अपने आभार प्रदर्शन मे कहा कि ग्राम तुरंगा के सरपंच, ग्रामवासियों व आश्रम के आचार्य श्री राकेश स्वामी तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से अपनी योगदान करने वाले जनता के सहयोग से यह खेल निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ है। विकास खण्ड के बीआरसी श्री शैलेन्द्र मिश्रा के साथ समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, समन्वयकों, प्रधान पाठकों, क्रीड़ा प्रभारियों व इस खेल को जनता तक पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों को भी सफल संपादन के लिए बधाई दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *